क्या आप जानना चाहते है की फ्री ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे ? आजकल की डिजिटल लाइफ में डिजिटल मार्केटिंग एक उबरता हुवा करियर है
बहुत सारे employ और student डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते पर institute इस कोर्स की फीस 50 हज़ार तक चार्ज करते है इसलिए बहुत साड़ी लोग ऐसे कर नहीं पाते है |
आज मैं आपके पास ऐसी problem का समधान लेके आया हुआ की आप कैसे फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हु में आपको कुछ reputed वेबसाइट बताऊगा जो न सिर्फ आपको फ्री में कोर्स करवाएगी साथ में आपको फ्री certificate भी प्रधान करेगी
अगर आप जानना चाहते तो हमारे साथ इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना | और नीचे comment करके बताना इनमे से आपको कोनसा कोर्स अच्छा जिसे आप ज्वाइन करने वाले है |
- डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं ?
- डिजीटल मार्केटिंग का Future क्या है ?
- फ्री ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे और कहा से सीखे ?
- 2. Udemy- Digital Marketing Course
- 3.Facebook Blueprint – Free Digital Marketing Course
- Digital training Hub या Facebook blueprint क्या है ?
- Facebook blueprint में कौन कौन कोर्स कर सकते है ?
- 4.Alison – Digital marketing course By Alison
- 5. Digital Partik University
- निष्कर्ष
डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं ?
डिजिटल मार्केटिगं में करियर स्टार्ट करने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है की आखिर डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है ,
डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन मीडिया , इंटरनेट,कंप्यूटर और मोबाइल के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग से जाने जाती है बहुत लोग ऐसे ऑनलाइन मार्केटिंग या इंटरनेट मार्केटिगं भी कहते है , डिजिटल मार्केटिंग में ईमेल ,सोशल मीडिया , सर्च आदि टूल्स का उसे करते है |
डिजीटल मार्केटिंग का Future क्या है ?
बहुत से लोग लोग ऐसी सोच में रहते है की आगे क्या डिजिटल मार्केटिंग का future है या नहीं इसको सीख ने में कही हमारी मेहनत बेकार तो नहीं जाएगी ?
CIIM की एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 तक डिजिटल मार्केटिंग Industry $1 trillion तक पहुंच जायेंगे
2020 में यह उम्मीद है की इसकी 20 लाख से जाएदा डिजिटल मार्केटिंग में नोकरियो के अवसर मिलगे, और अधिकतर 90% business ऑनलाइन होंगे
अभी आप कोरोना महामारी के टाइम पर जो कंपनी ऑनलाइन काम कर रहे है वो अभी भी पैसा कमा रहे है बाकि लोग सिर्फ घर बैठे यही नहीं जिनके पास डिजिटल मार्केटिंग skill है वो भी कमा रहे |
डिजिटल मार्केटिंग में career option बहुत इनमे जो कुछ position है जिन पर आप काम काम करते एक डिजिटल मार्केटर बनाने के बाद वो यह है
1.Digital Marketing Consultant
2.Content Marketing Executive
3. SEO Executive
4.Content Writer
5.Web Analytics Executive
6.Inbound Marketer
7.Copywriters
8.Social Media Marketing Expert
9.Search Engine Marketer
10.Conversion Rate Optimizer
इनके आलावा आप ब्लॉग्गिंग या खुद का कोई बिज़नेस start-up करते आप आपने product या services भी ऑनलाइन भेज सकते है |
फ्री ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे और कहा से सीखे ?
मेने आपके लिए एक सूचि बनाये है जिसमे आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सिख सकते है इसमें आप हर लेवल beginner , intermediate , या advanced के हिसाब से कोर्स चुन सकते हो आपने करियर की शुरुआत कर सकते हो |
1.Digital Unlocked By Google
यह google ने लोगो में awareness और small Business को बढ़ावा देने लिए स्टार्ट किया था पर अब यह सभी लिए है
यहाँ पर आपको गूगल के 125 से भी जाएदा ऑनलाइन कोर्स मिल जायेगे जिनमे से कुछ कोर्स ख़तम करने बाद आप certificate भी ले सकते हो |
इनमे से कुछ कोर्स जो आपको करने चाइये उनकी लिस्ट में आपको निचे दे रहा हु
Fundamentals of Digital Marketing (includes certification)
Get a Business online
Google Ads Display
Ads Measurement
Promote a business with online advertising (Google Ads)
Search Engine Optimization fundamentals (includes certification)
How to enhance and protect your online campaign
Google Ads Video
Marketing in a Digital World (includes certification)
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में नए है तो यह कोर्स आपके लिए बिलकुल ठीक है इसमें आप basic से स्टार्ट करके Advanced तक सिख सकते है

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में नए है तो यह कोर्स आपके लिए बिलकुल ठीक है इसमें आप basic से स्टार्ट करके Advanced तक सिख सकते है
इसमें आपको text और video फॉर्मेट दोनों मिलते है आप दोनों से सिख सकते है और हर एक वीडियो के खत्म होने पर आप से एक quiz पूछा जायेगा आपके knowledge check करने के लिए है
डिजिटल मार्केटिंग certificate कैसे प्राप्त करे ?
कोर्स खत्म करने के बाद आपको आपको 40 सवालो का एग्जाम देना होगा अगर आप एग्जाम में 80% प्राप्त कर लेते हो तो आपको एक डिजिटल मार्केटर का certificate भी मिलेगा
मैंने यह कोर्स एक हफ्ते में ख़तम कर लिया था आप मेरा सर्टिफिकेट देख सकते हो और मेरे बारे में और जानने के लिए आप मेरी Profile देख सकते हो Digitalparvej.in चेक करे |

इस certificate की मान्यता world level पर है और इससे आप कही पर भी आसानी से नौकरी ले सकती है और आपने डिजिटल मार्केटिंग करियर की शुरवात कर सकते हो |
इस कोर्स को स्टार्ट आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके कर सकते हो
2. Udemy- Digital Marketing Course
udamy एक ऑनलाइन platform है जहा पर आप फ्री और paid सभी प्रकार के कोर्स कर सकते हो
यहाँ पर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा के कोर्स जकर सकते हो पर में सिर्फ आपको यहाँ पर फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में ही बताउगा

आप यहाँ का कोर्स complete कर लेते हो तो udemy के तरफ से आपको फ्री certificate भी दिया जाता है
इस कोर्स में आप निचे दिया हुए टॉपिक कवर कर सकते हो
1. Search engine optimization
2.search engine marketing
3. social media marketing
4. email marketing
5.blogging
6. affiliate marketing / How to make money online
7.inbound and outbound marketing
8.google analytics
9. WordPress setup
10. moblie marketing
में आपको निचे सिर्फ आपको डिगितल मार्केटिंग कोर्स की लिंक दूंगा पर पर अगर आप और कोई भी कोर्स करना चाहते है तो आप Ratting And Reviews देखकर आप कोई भी कोर्स ज्वाइन कर सकते है |
3.Facebook Blueprint – Free Digital Marketing Course
आप Facebook द्वारा स्टार्ट digital training Hub से भी डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते हो

Digital training Hub या Facebook blueprint क्या है ?
Facebook ने भी डिजिटल awareness ने लिए 2017 में आपने एक ऑनलाइन Program स्टार्ट किया जिसका नाम Digital Marketing Training Hub रखा जिसे बाद में बदल कर Facebook Blueprint कर दिया
Facebook blueprint में कौन कौन कोर्स कर सकते है ?
यहाँ पर आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े सभी कोर्स मिल जायेगे और यह हिंदी या इंग्लिश दोनों में उपबल्ध है
यहाँ पर आप निचे दिया हुए कोर्स कर सकते है
The essential guide to Facebook ads
How to create a Facebook Page to grow your business
The essential guide to Facebook Page posts
Growing your business with Instagram: What you need to know
How to advertise on Instagram
How to create an ad on Facebook
निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप यह कोर्स ज्वाइन कर सकते हो
4.Alison – Digital marketing course By Alison
Alison ,Udamy की तरह ही एक ऑनलाइन Platform है जहा पर आप सभी तरह के ऑनलाइन कोर्स और डिप्लोमा कर सकते हो

सकते हो यह free और paid दोंनो में उपबल्ध है, और कोर्स करने के बाद आप एलिसन से certificated भी आपको मिलता है
यहाँ पर आप निचे दिए कोर्स फ्री में कर सकते हो वो certificate के साथ |
1. the introduction of marketing
2. YouTube marketing
3. Facebook ads
4. diploma in Google Ads
5. Diploma In Social Media etc….
निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप यह कोर्स ज्वाइन कर सकते हो
5. Digital Partik University
Digital Parthik एक Branding and Marketing consultant है और इन्होने आपने एक ऑनलाइन knowledge पोर्टल बनाया है

जहां आपको डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ब्रांड प्रोमशन से Releted बहुत सारे कोर्स मिल जायेगे जिसे आप फ्री में ज्वाइन करके आपने करियर की शुरुआत कर सकते हो |
digital Partik University ज्वाइन करके आप निचे दी कोर्स और skills सिख सकते हो
1. Digital marketing fundamentals
2.how to start a blog and make money
3.Advanced Facebook And Instagram Ads
4. improve English Communication
5. Instagram Image mastery
6.email marketing automation
7.start online Business
8. How To Monetize a Blog
निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप यह कोर्स ज्वाइन कर सकते हो
निष्कर्ष
आप इन 5 फ्री ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के साथ आपने करियर की शुरुआत कर सकते है इससे में यह तो नहीं कहुगा की आप बहुत बड़े डिजिटल मार्केटर बन जाओगे वो आप तभी बनोगे जब आप खुद practice करोगो और जो चीजे सीखी उन्हें Apply करोगे
पर हां आप इन कोर्स को अगर अच्छे से सिखाते हो तो आप ऑनलाइन पैसा कामना सिख जाओगे और certificete के साथ एक अच्छी नौकरी पा सकते हो , या फिर आपने खुदका कोई बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हो इसके साथ दोस्तों आपसे अलविदा लेना चाहुगा |
आप निचे कमेंट करके जरूर बताये की आपको इनमे कोनसा कोर्स ज्वाइन करोगे और आपका यह ब्लॉग केसा लगा यदि आपको certificate को लेकर कोई issue हो तो आप मेरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करके आप आपने सवाल वह पूछ सकते हो मेरी id @digitalparvej है