Siteground Hosting दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है खुद siteground के अनुसार अब तक उसके पास 500,00+ से जाएदा वेबसाइट होस्ट कर चूका है
छोटे हो या फिर बड़े बिज़नेस हो या फिर कोई नामी ब्लॉगर हो सबकी पहली पसंद siteground होती है और इसका सबसे बड़ा कारन है इसकी होस्टिंग speed और इसका sopport सिस्टम बेहतरीन है
अगर आपका कोई बिज़नेस है या फिर आप कोई ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने वाले हो या फिर आप ब्लॉग स्टार्ट करने वाले है तो siteground आपके लिए #1 होस्टिंग पसंद होनी चाहिए या फिर आपको लेनी चाहिए
मेरी खुद 2 वेबसाइट पिछले 1 साल से siteground hosting पर होस्ट है और मुझे आजतक कभी शिकायत का मौका नहीं दिया है और कभी इसमें कुछ प्रॉब्लम मेरी को होती है तो इनका सपोर्ट 24 घंटे के अंदर मेरी problem का समाधान कर देता है

- SiteGround Hosting के नुकसान और फायदे
- Tops Rated By Rating Sites Likes Trustpilot.com,webhostinggeeks.com
- 10 ऐसे कारण जिसके लिए Siteground आपके को Buy करना चाहिए
- 1. Free Daily backups
- 2. auto-updates
- 3. Free Site Migration
- 4.SiteGround hosting Can Load Your Site 4x Faster!
- 5. High Server Response
- 6.100% Uptime
- 7. Latest PHP versions
- 8. Data centers
- 9.Trusted By Industry Experts
- 10.Support ( जिसके कारन मेरा siteground को चुना )
- किन लोगो को Siteground नहीं लेनी चाहिए
SiteGround Hosting के नुकसान और फायदे
अब यहाँ हम siteground hosting के बारे नुकसान और फायदे के बारे में detils में बात करेंगे और ऐसे कारन बताउगा की जिसके कारण आपको siteground आपका लेना चाहिए और ऐसे भी नुकसान भी है जिसके कारन आपका यह नहीं लेना चाहिए
Siteground होस्टिंग के फायदे | Siteground होस्टिंग के नुस्क्सान |
---|---|
Free Daily Backup | web Space capped (10GB-30GB) |
free Domain Name | Higher Price For Second Term |
Free SSL Certificate | |
SSD Storage | |
100% Uptime | |
Free Cloudflare CDN | |
Free Email | |
Unlimed Database | |
Fast Responsive Support | |
1 Click WordPress Install | |
large data Centers | |
Use latest PHP Version | |
High-Speed Hosting Solution | |
Free Site Migration |
Tops Rated By Rating Sites Likes Trustpilot.com,webhostinggeeks.com
Industry के टॉप Sites और Trustpilot पर इसकी रेटिंग बाकि सभी होस्टिंग से काफी अच्छी 4.7/5 है जो बहुत का अच्छी है यह एक trusted और reliable होस्टिंग सर्विसेज है

10 ऐसे कारण जिसके लिए Siteground आपके को Buy करना चाहिए
1. Free Daily backups
वेबसाइट को होस्ट करना और बनाना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है उसकी backup और सुरक्षा का धयान रखना, और इन्ही दोनों ही मामलों में siteground बेहतरीन है,
Siteground hosting Daily फ्री backup देकर यह तो पता जाता है की कल को आपकी साइट को कुछ हो जाता है तो आपको फिर से शुरुआत नहीं करनी पड़ेगी
2. auto-updates
जब भी हम वेबसइट या ब्लॉग बनाते है तो हम जो theme और plugin उसे करते है और उनके अपडेट समय पर आते रहते है बाकि होस्टिंग के साथ ऐसा होता है की जब भी कोई अपडेट आता है तो आपको manual जाकर उसे अपडेट करना पड़ता है
पर Siteground hosting के साथ ऐसा नहीं ऐसा नहीं है आपके सिस्टम को auto updates कर देता है जिससे हमारा काफी टाइम बच जाते है और कोई bug और error हो तो अपडेट के साथ वो फिक्स हो जाती जाती है
3. Free Site Migration
अगर आप पहले कोई होस्टिंग उसे कर रही हो और उससे संतुस्ट नहीं है और चेंज करना कहते है पर बाकि होस्टिंग कंपनी आपसे migration की एक मोटी फीस वसूलती है पर Siteground होस्टिंग के साथ ऐसा नहीं है यह आपको फ्री में यह सुविद्या देती है
4.SiteGround hosting Can Load Your Site 4x Faster!
अगर आपका ब्लॉग या फिर वेबसाइट सर्च इंजन के स्पीड बहुत important फेक्टर है फिर आपकी साइट कितनी भी अछि हो आपकी कभी सर्च इंजन पर रैंक नहीं कर पाओगे
पर Siteground,NGINX servers, Solid state drives (SSd’s), PHP7, 1-click cloudlfare CDN and HTTP/2 servers का use करता है जिसके कारन आपकी वेबसाइट की स्पीड fast रहती है
और साथ ही SG optimizer plugin आपको फ्री में मिलता है जो आपकी स्पीड को सुपर चार्जर कर देता है

5. High Server Response
जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट से जुडी कोई जानकारी खोजता है सर्च इंजन में या फिर आपकी आपकी वेबसाइट पर land करता है तो आपका browser, server से कनेक्शन करता है और उस वक़्त आपका आपका server जल्दी resopone नहीं देता है तो आप आपने ट्रैफिक खो दोगे जो आपकी वेबसाइट की लिए अच्छा नहीं होगा
6.100% Uptime
uptime वो टाइम होता की आपकी वेबसाइट 24 में कितने टाइम ऑनलाइन रहती है बहुत सी होस्टिंग कम्पनी दावा करती है की वो आपको 100% uptime देती है पर वो नहीं देती है वो आपने सर्वर का space बचाने के लिए कुछ टाइम के आपको वेबसाइट को offine कर देता है आप हर वक़्त तो आप धयान रख नहीं सकते है
पर siteground hosting आप 100% Uptime देता है चाहे आप की वेबसाइट को किसी भी टाइम access कर लो
7. Latest PHP versions
निचे दिए screenshot से आप देखा सकते है सिर्फ siteground ही एक मात्रा होस्टिंग कंपनी है जो latest php version use करती है

8. Data centers
होस्टिंग सौंपने का बेहतरीन और अछि तभी मानी जाती है जब उसके डाटा सेंटर्स large हो आप की स्पीड भी तभी जाएदा हो जब आप server , का डाटा सेंटर्स पास है
इंडिया के लिए यह ख़ुशी की बात की इसका एक डाटा सेंटर बेंगलुरु, कर्नाटक में भी है
9.Trusted By Industry Experts
industery के टॉप ब्लॉगर और मार्केटर की Siteground hosting हमेसा पहली पसंद रहती है इतना ही नहीं खुद wordpress.org इसको recommended करता है
10.Support ( जिसके कारन मेरा siteground को चुना )
सर्विसेज हो या फिर कोई प्रोडक्ट हर कम्पनी का अच्छा हो सकता है जो कम्पनी को सबसे अलग और बेहतरीन बनता है वो होता है कम्पनी का Support और customer के लिए उनका बेहव्यावर मेने खुद ने बहुत सी होस्टिंग use की है और उनका support system भी देखा है पर मुझे सबसे अच्छा Siteground का लगा है
हमारे और ब्लॉग पोस्ट देखे
Ultimate Guide – 2020 में आपना ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये
seo-क्या-है गूगल #1 पेज पर रैंक करने के लिए seo कैसे करे ?
किन लोगो को Siteground नहीं लेनी चाहिए
में उन लोगो के लिए यह बिलकुल भी recommended नहीं करुगा जो सिर्फ या ब्लॉग्गिंग हो या अपने बिज़नेस के लिए सीरियस नहीं और ऐसे की वेबसाइट और बनाना चाहते है सिर्फ मज़े या टेस्ट के लिए तो यह आपके लिए नहीं आपको सस्ती बहुत सी होस्टिंग मिल जाएगी आपको इस में पैसा बर्बाद करने की जरुरत नहीं है