WordPress.com v/s wordpress.org किसे चुने जो भी नया ब्लॉग स्टार्ट करते हैं उनके दिमाग में पहले यही सवाल आता है कि कौन सा प्लेटफार्म करें free WordPress.com v/s wordpress.org( self hosted
दोनों ही प्लेटफार्म सही है सबके अपने अलग अलग फायदे और नुकसान है तो आज के हमारे इस ब्लॉक पर हम ही जानेंगे कि आप पर आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर रहे हैं तो आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म सही है जिससे आप अपनी ब्लॉकिंग की शुरुआत कर सकते हैं
WordPress एक open source content management system है जहां आप अपनी मनपसंद वेबसाइट,ब्लॉग या आपना e-commerce store बना सकते हो पर बात जब wordpress की आती है तो जो beginners confuse हो जाते है की कोनसा platform चुने
WordPress.com v/s wordpress.org
बहुत से लोगो को तो पता नहीं है की अलग अलग org. है काफी लोग समझाते है की यह दोनों एक ही है तो आज के हमारे इस ब्लॉग में जानते है की इन दोनों में अंतर है और आपके लिए कोनसी बढ़िया है जिससे आप स्टार्ट कर सकते है
WordPress.com v/s wordpress.org में अंतर जानने से पहले हम जन लेते है की .com और .org क्या है और इनमे क्या फर्क है
.org और .com में क्या अंतर है
तो चलिए जानते है की .org और .com क्या है इनको domain Name एक्स्टेन्शन कहते है जो मदद से user आपकी वेबसाइट के आगे इनको टाइप करके आपकी वेबसाइट को access कर सकते है
Normally .com को सबसे जयादा use किया जाता है जो बिज़नेस के लिए होता है जो भी बिज़नेस वेबसाइट होती है इनका डोमेन नाम एक्स्टेन्शन .com ही होता है और ऐसे ही Non Profit ऑर्गनाइजेशन के लिए .org डोमेन एक्स्टेन्शन का use किया जाता है
तो चलिए हम अब WordPress.com v/s wordpress.org के बारे में जानते है सामान्यता wordpress.org एक self hosted प्लेटफार्म जहा आपकी साईट का देख रेख आपको करनी होती है वही wordpress.com में आपकी साईट देखरेख कम्पनी करती है
पर यहाँ एक सवाल आता है जो सामान्य लोग wordpress के बारे में कहते है वो कोनसा platform है WordPress.com v/s wordpress.org
तो में आपको बता देता हु यहां सब लोग जिस wordpress की बात कर रहे हैं वह wordpress.org हैं न की wordpress.com,
WordPress/self-hosted WordPress/wordpress.org सब एक ही चीज है और यहां पर भी हम ने जितने भी बार वर्डप्रेस बोला है उसका मतलब सिर्फ और सिर्फ wordpress.org है ना कि wordpress.com और आगे भी जब हम वर्डप्रेस आपको रेफर करते हैं उसका मतलब भी सिर्फ wordpress.org रहेगा तो चलिए जानते हैं क्या डिफरेंस है WordPress.com v/s wordpress.org
WordPress.com v/s wordpress.org
यह सवाल अभी भी बना है कि कौन सा प्लेटफार्म यूज करें WordPress.com v/s wordpress.org इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हम इनके कुछ जरूरी फीचर्स जैसे Cost, design etc को बारी-बारी देख लेते हैं और उनके अंतर को समझते हैं यह कौन सा हमारे लिए बेहतर है

1.Setup Cost
WordPress.com
- WordPress.com पर ब्लॉक स्टार्ट करने के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं पड़ती यह फ्री है पर इसमें आपको कुछ ही फीचर मिलते हैं और सभी feature को अनलॉक करने के लिए आपको अपने प्लान को अपग्रेड करना पड़ता है और अलग-अलग प्लान अलग-अलग फीचर के हिसाब से जहां पर आप फिर से लेकर कई डॉलर तक खर्च कर सकते हैं WordPress.com कुछ pakages offers करता है जो कि Personal, Premium, Business, e Commerce.
- यहाँ पर आपके पास एक सवाल आता है की जब हम free में आपनी वेबसाइट या ब्लॉग को स्टार्ट कर सकते है तो फिर paid प्लान लेना क्यों जरुरी है और क्या वो हमारे लिए सही है तो हम आपको बता देते है
- जो आपको wordpress.com का आपका free प्लान है वो आपको अपने subdomain means (yourdomain.wordpress.com) कुछ ऐसा मिलेगा और जिस पर आप ब्लॉग वकारा लिख तो सकते है पर उस पर पूरा control wordpress.com का रहेगा जिस पर वह अपने ads भी चलाएंगे जिसका आपको कुछ भी revenues आपके साथ shared नहीं किया जायेगा

WordPress.org
- WordPress.org फ्री और Open Source platform है पर पर इस पर वेबसाइट स्टार्ट करने से पहले आपको डोमेन नेम और एक अच्छी होस्टिंग की जरूरत पड़ती है जहां पर आप wordpress.org को इंस्टॉल कर सकते हैं एक बेहतर वेबसाइट बना सकते हैं
- और एक अच्छी वेबसाइट को चलाने के लिए लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग चाहिए और इसके लिए हम आपको hostgator Refer करते है जिसे हम खुद इस्तेमाल करते है और हमारी साईट वहा पर होस्ट है
- काफी लोग इससे परेशान होते है wordpress की स्टार्ट करने के लिए domainऔर होस्टिंग खरीदना पड़ेगा और हम free में wordpress.com से स्टार्ट कर लेते है तो में आपको wordpress के domain और hosting की prices आपके wordpress.com के business plan से भी आपको सस्ती पड़ेगी और उसमे आप अपने फ्रीडम से काम कर सकते हो तो चलिए हम आपने अगले पॉइंट पर जाते है जो की है
2.Themes & plugin
WordPress.com
- WordPress.com में limited theme है जहा पर आप जयादा custimize भी नहीं कर सकते है यहाँ तक की अगर आप कोई third party theme लगाना चाहते है तो वो सुविधा भी आपको यहाँ नहीं मिलेगी इसके लिए आपको आपना प्लान upgred करना पड़ेगा
- और वही बात प्लगइन के लिए है आप पर आप कोई भी plugin इनस्टॉल और upload नहीं कर सकते हो इसके लिए भी आपके पास इसका business plan होना चाहिए तभी आप plugin install कर सकते हो
WordPress.org
यहाँ पर आपको पूरी आजादी रहती है की आप किसी भी theme को इनस्टॉल कर सकते हो और उसको customize कर सकते हो और अगर आप कोई third party theme upload करना चाहते हो तो वो भी आप यहाँ कर सकते हो
ऐसे ही आप आपकी वेबसाइट और ब्लॉग की जरुरत की कोई भी plugin install कर सकते हो और अपनी वेबसाइट में feature जोड़ सकते हो कोई भी आप third party plugin भी upload कर सकते हो
wordpress की खुद की plugin का free library है जहा से आप free में हजारो plugin इनस्टॉल कर सकते हो और अपनी वेबसाइट को बेहतर बना सकते हो

3.Seo
WordPress.com
- यहाँ पर आपके पास कोई भी सुविदा नहीं जहा पर आप वेबसाइट का seo कर सको और use ट्रैक कर सको इसके लिए आपको इसका बिज़नेस प्लान लेना पड़ेगा यहाँ पर आप कोई third party plugin install नहीं कर सकते जिसके कारण आप पोपुलर seo plugin का use नहीं कर सकते और अपनी वेबसाइट को utilize नहीं कर सकते है और seo के कण्ट्रोल के बिना आपनी वेबसाइट को treck करना और rank करना बहुत मुस्किल होता है
WordPress.org
- WordPress.org के साथ आपका seo बहुत आसन हो जाता है यहाँ आप yoast और rank math जेसे से अपनी वेबसाइट का आसानी से seo कर सकते हो और उन्हें google analytics जैसे tools से उन्हें track भी कर सकते है और अपनी वेबसाइट को serp(search engine rank pages) में rank कर सकते हो
- और fast loading speed और good uptime अच्छी होस्टिंग choose करके कर सकते हो वो आप hostgator hosting choose कर सकते हो
4.Monetization
WordPress.com
- WordPress.com आपको Monetization करना allow नहीं करता है free प्लान के साथ आप wordpress.com आपके ब्लॉग पर ads चलाता है पर उसका आपके साथ कोई revenue share नहीं करता है
- अगर आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक है तो इनके wordads के साथ ads लगा सकते है पर उसका कुछ revenue उसके साथ share करना पड़ता है
WordPress.org
- WordPress के साथ आप आप free में अपने ब्लॉग को monetize कर सकते हो और इसके लिए आपको wordpress को कुछ भी देने की जरुरत नहीं होती है इससे आप अच्छी इनकम कर सकते हो
- यहाँ पर आप free रहते है की अगर आप चाहोगे तभी आपकी वेबसाइट पर ads देखेंगे वरना नहीं चलेगे
5.Security & backup
wordpress.com
- WordPress.com automate कंपनी के द्वारा manage किया जाता है इसलिए आप की वेबसाइट की सिक्योरिटी और बैकअप की पूरी देख रेख की जाती है यह कंपनी के द्वारा managed की जाती है इसलिए इसकी सिक्योरिटी अच्छी रहती है पर आपके पूरा data कम्पनी के पास रहता है इसलिए आपकी यहाँ कोई privacy नहीं रहती है
WordPress.org
- वर्डप्रेस एक सेल्फ होस्टेड और managed होता है इसलिए यहाँ सब आपको manage करना पड़ता है इसलिए सिक्यूरिटी और बैकअप की पूरी जिमेदारी आपकी रहती है
- इसलिए इसके सभी अपडेट का आपको धयान रखना पड़ता है और वेबसाइट का टाइम से टाइम बैकअप लेते रहना चाहिए
WordPress v/s wordpress.org किसे चुने
यह सब चीज़े जानने के बाद भी अगर आप को समझ नहीं रहा की कोनसा प्लेटफार्म पर जाये या आप जानना चाहते है में कोनसा प्लेटफार्म पर काम करते है तो आपको बता देते है की हमारी पहली और आखिरी पसंद wordpress.org(self hosted wordpress) है
Free wordpress.com के साथ जाना अच्छा है पर अगर long term के लिए blog/website बनाना चाहते है तो आपको wordpress.org के साथ जाना चाहिए